Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

झुंझुनू में अवैध एवं हथकड़ शराब निर्माण एवं विक्रय पर कसा शिकंजा

आबकारी आयुक्त राजस्थान के आदेशानुसार विधानसभा आमचुनाव के मद्देनजर झुन्झुनूं में अवैध एवं हथकड़ शराब निर्माण एवं विक्रय तथा जिले में से होकर हरियाणा राज्य व अन्य राज्यों की शराब के परिवहन एवं तस्करी पर निगरानी रखकर रोकथाम हेतु जिला आबकारी अधिकारी डॉ. भवानी सिंह राठौड़ के निर्देशन में गुरूवार को संयुक्त आबकारी धावों का आयोजन किया गया। इन धावों में कुल 4 अभियोग दर्ज किये गये, जिसमें प्रहराधिकारी झुन्झुनू दक्षिण द्वारा देशी मदिरा के 35 पव्वे, प्रहराधिकारी चिड़ावा द्वारा हरियाणा राज्य में बिक्री योग्य देशी मदिरा के 35 पव्वे व होण्डा स्कूटी वाहन और प्रहराधिकारी खेतड़ी द्वारा 7 लीटर हथकड़ मदिरा जब्त की गई।