Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में अवैध एवं हथकड़ शराब निर्माण एवं विक्रय पर कसा शिकंजा

आबकारी आयुक्त राजस्थान के आदेशानुसार विधानसभा आमचुनाव के मद्देनजर झुन्झुनूं में अवैध एवं हथकड़ शराब निर्माण एवं विक्रय तथा जिले में से होकर हरियाणा राज्य व अन्य राज्यों की शराब के परिवहन एवं तस्करी पर निगरानी रखकर रोकथाम हेतु जिला आबकारी अधिकारी डॉ. भवानी सिंह राठौड़ के निर्देशन में गुरूवार को संयुक्त आबकारी धावों का आयोजन किया गया। इन धावों में कुल 4 अभियोग दर्ज किये गये, जिसमें प्रहराधिकारी झुन्झुनू दक्षिण द्वारा देशी मदिरा के 35 पव्वे, प्रहराधिकारी चिड़ावा द्वारा हरियाणा राज्य में बिक्री योग्य देशी मदिरा के 35 पव्वे व होण्डा स्कूटी वाहन और प्रहराधिकारी खेतड़ी द्वारा 7 लीटर हथकड़ मदिरा जब्त की गई।