Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में अवैध तरीके से नो पार्किंग में खड़े वाहनों को किया जब्त

आज झुंझुनू के शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका व ट्रैफिक इंचार्ज रिया चौधरी ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के मुख्य चौराहों पर व मुख्य सड़क के ऊपर से नो पार्किंग स्थल पर खड़े वाहनों को जब्त किया तथा दुकानदारों को समझाइश कर बताया कि नो पार्किंग स्थल पर वाहनों को ना खड़ा किया जाए। गौरतलब है कि इससे पहले यातायात प्रभारी रिया चौधरी ने कई बार समझाइश कर नो पार्किंग स्थल पर वाहनों को खड़ा करने से मना किया था आज शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए लगभग 20 गाड़ियों को जब्त किया। मुख्य चौराहों और सड़कों पर से नो पार्किंग स्थल में खड़े वाहनों को हटवाया गया। नो पार्किंग स्थल से गाड़ियों को हटाने के बाद मुख्य चौराहों पर सड़कों में काफी जगह निकल कर सामने आई जिससे मुख्य चौराहों और सड़कों पर आने जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।