Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में बालिकाओं ने किया सरकारी कार्यालयों का निरिक्षण

महिला बाल विकास विभाग झुंझुनू की ओर से झुंझुनू में कल एक नई शुरुआत का आगाज करते हुए 24 जनवरी को आने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस की तैयारी करते हुए आज सरकारी स्कूल की सैकड़ों बालिकाओं को सरकारी विभागों का निरीक्षण करवाया। जिनमें जिला परिषद, झुंझुनू पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, कई सरकारी बैंक, महिला थाना सहित जिला कलेक्टर से भी मुलाकात करवा कर बालिकाओं को सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करवाया गया। निरीक्षण के बाद सभी बालिकाओं को कलेक्टर सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल से मुलाकात करवा कर सरकारी कार्यों की जानकारी भी दी गई। वहीं बच्चों ने भी सरकारी विभागों की जानकारी लेते हुए खुशी का इजहार किया और बच्चों में से किसी ने एसपी तो किसी ने कलेक्टर तो किसी ने जज बनने की ख्वाहिश भी जाहिर की। खुशबू नाम की बालिका ने बताया कि वह बड़ी होकर जज बनना चाहती है और आज जिस तरीके से हमने सरकारी विभागों का निरीक्षण किया हमें बहुत ही अच्छा लगा। गौरतलब है कि झुंझुनू महिला बाल विकास विभाग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नई नई योजनाएं बेटियों को लेकर बनाते हैं और जिले में बेटियों को बचाने का संदेश भी देते हैं। इसी कड़ी में इसे एक अच्छी पहल माना जा सकता है क्योकि आने वाले भारत के भविष्य को भी सरकारी कार्यप्रणाली की जानकारी मिले जिससे भविष्य में सरकारी काम काज में होने वाले भ्रष्टाचार में भी रोकथाम लग सकेगी। वही डीवाईएसपी ममता सारस्वत ने बालिकाओ के साथ आत्मीयता पूर्वक सम्प्रेषण भी किया। जिसको बालिकाओ ने संजीदा होकर सुना।