Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

झुंझुनूं में भगवान शिव का 51 किलो दूध से रूद्राभिषेक किया

श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर स्थापना के अठाईसवें वार्षिकोत्सव एंव बसंत पंचमी महोत्सव के पावन पर्व पर श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व बसन्त पंचमी के पर्व पर रविवार को प्रात: 9 बजे भगवान शिव का 51 किलो दूध से रूद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर कथावाचक विश्व विख्यात विश्व विख्यात प. परमेश्वरलाल-गुरुकृपा एंव आचार्य पंडित धर्मचन्द ढण्ड़ के सानिध्य में ग्यारह पंडितों द्वारा वेद मंत्रो के साथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ईन्द्रकुमार मोदी, सचिव रमेशकुमार अग्रवाल, मुम्बई प्रवासी कृपाशंकर मोदी, शिवकुमार मोदी, गोपीराम मोदी सहित अन्य जन की उपस्थिती में बिल्व पत्र, दूध- दही, शहद, पुष्प इत्यादी के साथ विधि विधान से रूद्राभिषेक किया गया। मन्दिर परिसर को रंग बिरगें गुब्बारों से सजाया गया। उपस्थित सभी शिवभक्तों ने पीले परिधान धारण किये।