Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

झुंझुनूं में भारत बंद के दौरान शांति के लिए हवन का आयोजन

 जिला मुख्यालय स्थित डिफेंस एकेडमी में भारत बंद के आह्वान पर जिले में शांति के लिये हवन किया गया। हवन में तहसीलदार नेमीचंद शास्त्री, कैप्टन शीशराम झाझडिय़ा, नौरंग सिंह, कैप्टन मोहनलाल, रामदेव सिंह, विद्याधर बुडानिया, सेवाराम योगेंद्र, कुमावत कुंदन, रवि कुमार, बचन सिंह मीणा, रामअवतार जांगिड़, विक्रम मेघवाल, योगेंद्र कुमावत, दयाराम गुर्जर, मनीराम जुलानिया, रवि कुमार सहित विभिन्न समाजों के लोगों ने हवन में हिस्सा लिया। हवन में आहुति देकर प्रार्थना की जिले में आंदोलन को शांति प्रिय से हो आपस में भाईचारा बना रहें और बंद के दौरान जिले में कोई हिंसा ना हो ।