Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक आयोजित

जिला मुख्यालय के पारीक भवन में ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर राधेश्याम पारीक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज की प्रतिभाओं को ढुंढकर कार्यक्रम में शामिल करवाने के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। इस समारोह में सत्र 2017-18 में 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थी एवं विशेष योग्यताधारी जैसे आईएएस, आरएएस, सीए, सीएस, इंजीनियर, डॉक्टर एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिभावान विद्यार्थीयों को सम्मानित किया जाएगा। आवेदन की अन्तिम तिथि 25 अगस्त है। इसी प्रकार गुढ़ा में जोशी आवास पर एक बैठक का आयोजन किया।