Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

झुंझुनूं में चावला परिवार ने लाडो को बैठाया घोड़ी पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बेटी बचाओं-बेटी पढाओं की तर्ज पर निकटवर्ती गांव कासिमपुरा में चावला परिवार के धर्मपाल चावला ने अपनी पुत्री प्रीति चावला की शादी में घोड़ी पर बैठाकर बनौरी निकाली। वहीं बनौरी निकालकर मिशाल कायम की और पुरे गांव को बेटी पढाओं-बेटी बचाओं का संदेश दिया।