शनिवार को सीएमएचओ डॉ सुभाष खोलिया ने जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर नदारद कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमाये। सीएमएचओ डॉ खोलिया के किये निरीक्षण में पीएचसी बिबासर में डॉ आकाश, डॉ सुनीता, सीएचसी कोलसिया में डॉ सुनील कुमार,सीएचसी जाखल में नर्स ग्रेड सेकेंड रणबीर सिंह, सीएचसी बड़ागांव में डॉ ओमेंद्र, डॉ रजत सैनी एवं एएनएम रोशन सहित आधा दर्जन कार्मिक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। इस पर सीएमएचओ डॉ खोलिया ने गहरी नाराजगी जताते एवं नोटिस थमाते हुए चेताया कि मौसमी बीमारियों के सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी कर्मियों को हेडक्वार्टर पर रहकर निर्धारित समयानुसार सेवाएं देनी होंगी। सीएमएचओ ने सभी प्रभारी अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के लिये पाबन्द किया। साथ ही संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने, पूर्ण टीकाकरण कराने, साफ सफाई और मौसमी बीमारियों को फेलने से रोकने के उपायों को अपनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ निश्चित ही अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी
झुंझुनूं में सीएमएचओ ने किया अस्पतालों में औचक निरीक्षण
