Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में कलेक्टर की क्लास में मुख्य परीक्षा का बैच शुरू

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के तत्वाधान में चल रही कलेक्टर की क्लास में आरएस प्री के बाद अब 18 अगस्त से मुख्य परीक्षा का बैच शुरू हो रहा है। कलेक्टर की क्लास के लेक्चरार कमलकांत जोशी ने बताया कि इस बेंच में सीमित ही सीट हैं, उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियिों को कहां हैं, कि वह शीघ्र ही अपना रजिस्ट्रेशन 18 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे मोतीलाल कॉलेज में अपनी उत्तर कुंजी की कॉपी तथा परीक्षा प्रवेश पत्र लेकर उपस्थति हो। उन्होंने कहा जिन विद्यार्थियों के 60 या 60 से अधकि अंक हो वे छात्र-छात्राऎं इस बैच में शामलि होने के पात्र हैं। प्रभारी कमल कांत जोशी ने कहा की मुख्य परीक्षा की तैयारी लिखिति रूप से नियमित करवाई जाएंगी तथा नियमित रूप से विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तर लिखने की श्रेष्ठ तकनीकी बताई जाएंगी और उनका अभ्यास करवाया जाएगा।