Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में दिल्ली पुलिस द्वारा किसान मार्च पर किये गये बर्बर दमन को लेकर विरोध प्रदर्शन

दिल्ली पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण किसान मार्च पर किये गये बर्बर दमन को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा, भगत सिंह विचार मंच सहित विभिन्न संगठनो के नेतृत्व में बुधवार को किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फुंका कर आक्रोश जताया। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुये वक्ताओ ने कहा की एक तरफ गृहमंत्री वार्ता का नाटक कर रहे थें। दुसरी तरफ अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी व जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर दिल्ली पुलिस लाठियो से बेरहमी से किसानो को मारकर जयंती मना रही थी। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचन्द्र कुलहरि, कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड इन्द्राज सिंह सहित किसान मौजूद रहें।