Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में धींवा का राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनयन होने पर सम्मान समारोह आयोजित

गौशाला रोड़ स्थित झुंझुनूं एकेडमी स्कूल में कुरड़ाराम धींवा का राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनयन होने पर सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। जीवेम समूह के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने धींवा को बधाई देते हुए कहा कि आपका मनोनयन जाट समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करने एवं कुरीतियों को समाप्त करने के लिए कारगर सिद्ध होगा। आकाश मोदी ने जाट समाज के गौरवपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य मोहनलाल धायल, प्रधानाध्यापिका कमलेश शर्मा ने धींवा को बधाई दी। इस अवसर पर बोलते हुए धींवा ने कहा कि मुझे जो समाज ने जिम्मेदारी दी है उसका प्रतिबद्धता से पालन करते हुए समाज के उत्थान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहूंगा।