Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, परेशानी

झुंझुनूं में दीनदयाल चौक मामले को लेकर सभापति सुदेश अहलावत के नेतृत्व में पार्षदगण पुलिस कप्तान से मिले

दीनदयाल चौक मामले को लेकर रविवार को सभापति सुदेश अहलावत के नेतृत्व में तमाम पार्षदगण ने एसपी मनीष अग्रवाल से मिलकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग साथ ही मामले में निर्दोष लोग नहीं फंसे इस की भी मांग की। वहीं मामले को लेकर तमाम पार्षदगणों के साथ ठेकेदार ने दीनदयाल चौक में चल रहे चारदिवारी के निमार्ण कार्य को रोकने व मजुदरों के साथ मारपीट व बदतमीजी करने का प्रदीप पटोदिया व विनम्र कुमार बावलिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। वहीं सभापति सुदेश अहलावत ने बताया की सीसीटीवी फुटेज में पार्षद संजय कही भी मारपीट करते हुए नजर नहीं आ रहे है, पार्षद संजय को इस मामले में वेबजह फसाया जा रहा है, मामले की सही जांच होनी चाहिए। वहीं सभापति ने बताया कि मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में भार्गव समाज ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया था। उसके आदेशों से ही दीनदयाल चौक में चारदिवारी का निमार्ण करवाया जा रहा था। साथ ही बताया कि कोर्ट के निर्णय के अनुसार दीनदयाल चौक में पार्किग की व्यवस्था नहीं की जा सकती। अपने स्वार्थ के चलते कुछ लोगा वहां पार्किग बनाने चाहते जो सरासर गलत है। इस मौके पर प्रतिपक्षी नेता जुल्फीकार खोखर, जिला महामंत्री राजेश बाबल, पार्षद पती लतीफ दानका, पार्षद मनोज कुमावत, पार्षद मनोज सैनी, अजमत पार्षद, पार्षद कुलदीप पूनिया सहित तमाम पार्षदगण मौजुद रहें।