झुंझुनूं में दूसरे दिन भी एसएफआई का क्रमिक अनशन जारी

जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय आर आर मोरारका कॉलेज में सीटे बढ़ाने, व्याख्याताओं के रिक्त भरे जाने, पार्क की साफ-सफाई, खेल मैदान सहित विभिन्न मांगो को लेकर मोरारका कॉलेज के बाहर दूसरे दिन भी एसएफआई का क्रमिक अनशन जारी रहा। दूसरे दिन कॉलेज कमेटी के उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर व लोकेश दवेठिया क्रमिक अनशन पर रहें। वहीं एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष दीपक रणवां के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य को पांच सूत्री मांगो का ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर दीपक रणवां ने कहा की अगर शीघ्र ही मांगो को नहीं माना गया तो विद्यार्थियों को मजबुरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।