Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में एकता दिवस के रूप में मनाई इंदिरा गांधी जयंती

स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों ईकाइयों ने संयुक्त तत्वाधान में इंदिरा गांधी जंयती को कौमी एकता दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फोटो पर माल्यार्पण किया व आयरन लेडी के जीवन को महिलाओं के लिए प्रेरणादायी बताया। संस्थान संचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि श्रीमती गांधी समाज की सभी कौमों को साथ लेकर चलने वाली नेत्री के जीवन को प्रेरणादायी बाताया। एकेडमिक डाइरेक्टर डॉ.शिखा सहाय व कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन जानू ने भी फोटो पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी पिंकेश, स्वयं सेविकाएं व स्टाफ उपस्थित था।