Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में हरित दिवाली-स्वस्थ्य दिवाली की दिलवाई शपथ

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हरित दिवाली-स्वस्थ्य दिवाली कार्यक्रम के तहत शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायाण बडीवाल ने स्काउट गाईड, रोवर, रैंजर्स को यह शपथ दिलवाई। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जिले के 250 इको क्लब विद्यालयों द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत घर, कार्यालयों के आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने, घरों को फूलों एवं मिट्टी के दीपकों से सजाने, दीपावली के दिन प्रदूषण मुक्त रखनें, जरूरतमंद लोगों को मिठाईयां वितरित करने जैसे आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्ति जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कृष्णियां, सी.ओ. स्काउट गाइड सुभिता गिल, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कालूराम गैर, एबीईईओ महेन्द्र चौधरी, स्काउट रामदेव सिंह सहित रोलर रेजंर्स, स्काउट गाइड उपस्थित थे।