Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

झुंझुनूं में जय पब्लिक स्कूल में इको क्लब ने लगाए परिंडे

 जिला मुख्यालय स्थित जय पब्लिक स्कूल में इको क्लब की ओर से विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह पूनिया, संस्था के चेयरमैन उमेश कस्वां, वाईस चेयरमैन अंजू कस्वां, डायरेक्टर कर्नल बिरजू सिंह, सैनिक कोचिंग प्रभारी व स्काऊटर मदन सिंह एचरा तथा लक्ष्मी, प्रताप, शिवाजी, टीपू चारों सदनों के प्रभारी, केप्टन व वाईस केप्टन उपस्थित थे। डायरेक्टर कर्नल बिरजू सिंह ने इस अवसर पर सैनिक कोचिंग छात्रों को पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने के लिए पे्ररित किया।