Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

झुंझुनू में जाखड़ दम्पति ने पेश की मिशाल, संपूर्ण गहनों की राशि का किया दान

जिला मुख्यालय स्थित महर्षि दयानंद बालिका महाविद्यालय में शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ एवं उनकी पत्नी सुमन जाखड़ ने समाजसेवी घासीरामजी वर्मा के सानिध्य में नरहड़ की किसान महिला बिंदु को 20396 रूपये का चैक प्रदान किया। बिंदु के पत्ति का स्वर्गवास हो चुका है और उनके ससुर नेत्रहीन हैं। गौरतलब है कि जाखड़ों का बास निवासी विकास जाखड़ पुत्र रतिराम जाखड़ एवं उनकी पत्नी ने 19 जून को जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष की स्थापना के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उन्होंने अपने संपूर्ण गहनों (लगभग 40 तोला सोना एवम् 1 किलो चांदी) को समर्पित करने का प्रस्ताव रखा था। अब विकास जाखड़ एवं सुमन ने फैसला लिया की वो अपने गहनों को बेच कर जो राशि प्राप्त होती है उसको जरूरतमंद किसानों की भलाई में लगा देंगे। उन्हें गहनों से कुल 1183000 रुपये प्राप्त हुए। उसमें से आधी राशि 591500 रुपये देश के 29 राज्यो में प्रत्येक राज्य के एक कर्जदार जरूरतमंद किसान को बराबर 20396 रूपये की सहायता प्रदान करेंगें। बाकी आधी शेष राशि 591500 रुपये एनजीओं के द्वारा अपने प्रान्त के किसानों की सहायता करेंगे। जिसमें उनकों व्यावसायिक व उन्नत खेती के लिए जागरूक करना, खेती से जुड़े विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण आदि सम्मिलित रहेगा।