झुंझुनू में जल कने€शन शिविर का आयोजन

आरयूआईडीपी व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर खण्ड झुंझनूं की ओर से गुरूवार को एस एस मोदी स्कूल के पास जल कने€शन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में झुझुनूं शहर के जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति की लाईन डाली जा चुकी है या जलापूर्ति की लाईन डालने का कार्य प्रगति पर हैं उन क्षेत्रो के लोगो को लाभान्वित किया गया। गुरूवार को आयोजित हुए कैम्प मेें पीएचईडी द्वारा 59 जल कने€शन की स्वीकृति जारी की गयी, साथ ही साथ जल कने€शन से सम्बन्धित शंकाओं का समाधान भी किया गया। आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता मोहन लाल मीणा ने कहा कि नवीन उपभो€ता को नियमानुसार फीस जमा कराने के बाद फेयरवुल, सर्विस लाईन, मीटर आदि नि:शुल्क में लगाये जायेगें। शिविर अवधि के बाद उ€त सभी व्यय उपभो€ता द्वारा स्वयं को वहन करना पडेगा। इस दौरान कैपसी के सामाजिक विशेषज्ञ सुजीत शरण भी उपस्थित रहे।