Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में एलएनटी कम्पनी की लापरवाही की वजह से हादसा होते होते बचा

शहर में सिवरेज का काम कर रही एलएनटी कम्पनी की लापरवाही की वजह से गुरूवार को गुढ़ा मोड़ चौराहा पर बजरी से भरे दो ट्रक मिट्टी मे धंस गये। जिससे काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। घंटो बाद ट्रक से बजरी ट्रैक्टर ट्राली में डाल कर ट्रक को खाली कर हटवाया गया। सडक़ के किनारे एलएनटी कम्पनी द्वारा पाईप लाईन डाली गयी थी। जिसको अच्छी तरह से मिट्टी नहीं दबाने की बजह से यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि ट्रक का टायर ही धंस कर रह गया अगर उल्ट जाता तो आस पास से गुजरे रहे राहगीर व वाहनों को बड़ा नुकसान हो जाता। गौरतलब है कि ऐसे कई बार हादसा हो चुका है लेकिन फिर भी कंपनी वाले इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है।