Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में मंदबुद्धि महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला आया सामने

शहर में मंदबुद्धि महिला के साथ दुष्कर्म  करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 1 बजे शहर की मेड़तनी बावडी के पास स्थित मंशा देवी मंदिर के पास झाडिय़ो में राधेश्याम निवासी वार्ड न. 44 मंदबुद्धि महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। जिसको लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। सूत्रों की माने तो आरोपी नशे में होना बताया जा रहा था। मौहल्ले वासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंशा देवी मंदिर से पूजा करके आ रही महिलाओं ने आरोपी को मंदबुद्धि महिला के साथ गलत हरकत करते हुये देख लिया। महिलाओं ने घटना की जानकारी मोहल्लेवासियों को आकर दी। सूचना पाकर मौहल्लेवासियों ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस राधेश्याम को पकडक़र थाने में ले आई। वहीं घटना की जानकारी पाकर मोहल्लेवासियों की भीड़ थाने में एकत्रित हो गई तथा एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आशोक सैनी ने थाने में पहुंचकर कर मामले में पुलिस प्रशासन से ठोस कारवाई की मांग की और जल्द से जल्द फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनाई कर आरोपी को फांसी देने की भी मांग की। मामले पर जल्द ही कारवाई नहीं होती है तो छात्रसंघ व आमजन आंदोलन पर उतारू होगा। वहीं पीडि़ता के परिजन साजिद चैजारा ने कोतवाली में राधेश्याम पुत्र केशरदेव के खिलाफ महिला को बहला फुसलाकर गलत काम करने का मामला दर्ज करवाया है। कोतवाली में पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष हाजी रशीद सिलावट, ईत्तेहादुल मुस्लिमिन सोसायटी के अध्यक्ष जूबेर कुरैशी, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष दिलशाद चौहान, एडवोकेट कुर्बान, सोहेल चौहान, अखतर चोपदार, सज्जाद अली सहित वार्डवासी मौजूद रहें।