Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में मुस्लिम समाज के शिक्षाविदों एवं प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित

मुस्लिम समाज के शैक्षिक एवं सामाजिक पिछड़ेपन को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देने एवं आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के लिये जिला मुख्यालय स्थित थ्री डॉट्स चिल्ड्रन एकेडमी में मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट झुंझुनूं के अध्यक्ष इंजी. एम. इब्राहीम खान की अध्यक्षता में फ्रंट सदस्यों, मुस्लिम समाज के शिक्षाविदों एवं प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में झुंझुनूं, मण्डावा, भीमसर, नूआं, धनूरी, अलसीसर, नवलगढ़, किढ़वाना आदि के लोगों ने शिरकत की। उपस्थित लोगों ने इस आशय का प्रस्ताव पास किया कि समाज में अधिक से अधिक शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर शैक्षिणिक वातावरण तैयार किया जाये जिससे समाज का सर्वांगीाण विकास हो सके। समाज के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें उचित मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर को जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट का संपूर्ण जिले में विस्तार एवं कार्ययोजना को समस्त झुंझुनूं जिले में पंहुचाने के लिए तथा फ्रंट को मजबूत बनाने के लिए ख्वाजा आरिफ फारूकी को झुंझुनूं ब्लॉक, एड. इकबाल खत्री को मण्डावा ब्लॉक, इकबाल लालपुरीया को अलसीसर ब्लॉक, हसन कुरैशी को चिड़ावा ब्लॉक, नसरूद्दीन को खेतड़ी ब्लॉक, कप्तान लियाकत खान को सूरजगढ़ ब्लॉक, युनुस कुरैशी को उदयपुरवाटी ब्लॉक तथा जमील अहमद और मुश्ताक अहमद को नवलगढ़ ब्लॉक का प्रभारी नियुक्त कर फ्रंट की ब्लॉक कार्यकारीणी का गठन करने एवं उनके सुचारू संचालन के लिये अधिकृत किया गया। फ्रंट की महिला विंग, युवा विंग, ब्लॉक कमेटी एवं अन्य कमेटीयों के गठन और उनके सूचारू संचालन के लिये पर्यवेक्षक समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मती से इंजि. एम. इब्राहीम खान, खुर्शीद हुसैन गौहर, युनुस खान भाटी, लियाकत अली खान, आमिर खान कुहाडु को सदस्य बनाया गया। बैठक में एम डी चोपदार, बरकत गहलोत, एड याकूब काजी, खादिम खोखर, खुर्रम पंवार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।