Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं परामर्श शिविर आयोजित

आज मुफ़ीदे आम स्कूल खोरा मोहल्ला में निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया। जिसमे बी. डी. के जिला अस्पताल के फिजिशियन एण्ड डाईबिटिज रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश राहड़ ने अपनी सेवाएँ प्रदान की। डॉ राहड़ की एनसीडी टीम द्वारा संपन्न हुए शिविर में 129 लोग लाभान्वित हुए। इस अवसर पर पार्षद मकबूल हुसैन, गुलाम नबी कुरैशी सहित स्थानीय लोगो ने इसमें अपनी भागीदारी निभाई।