Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में नि:शुल्क चिकित्सा जांच परामर्श शिविर आयोजित

विश्व डायबिटीज दिवस पर बुधवार को पुलिस लाईन के पास डॉ. कैलाश राहड़ (फिजिशियन एण्ड डाईबिटिज रोग विशेषज्ञ) व उनकी टीम द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डायबिटीज(शुगर), ब्लडप्रेशर, हृदय, कैंसर, लकवा एवं श्वास बीमारी की नि:शुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया। डॉ कैलाश राहड़ ने बताया की शिविर में कुल 208 रोगी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डीएसपी ममता सारस्वत, रिजर्व इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण, हवलदार मनोज कुमार, लाईन ऑफिसर अमर सिंह, नवनियुक्त पुलिसकर्मी, रिजर्व पुलिस एवं सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।