Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुन्झुनूं में पार्षदगणों ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुये पार्षदगण

 

ज्ञापन सौंपते हुये पार्षदगण

सफाई कर्मचारी भर्ती में पद बढ़ाने व स्थानिय वाल्मिकी समाज को प्रथामिकता देनें की मांग को गुरूवार को प्रतिपक्षी नेता जुल्फीकार के नेतृत्व में पार्षदगणों ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया के शहर में वाल्मिकी समाज की बहुत बडी बस्ती है। काफी संख्या में इनके घर है सफाई कार्य इनका पुस्तैनी कार्य है। पूर्व में कार्यरत सफाई कर्मचारी नगरपरिषद में वाल्मिकी समाज से है। जिसमें से काफी संख्या में रिटायर भी हो चुके है। वाल्मिकी समाज में महिला व पुरूष बेरोजगार है। ज्ञापन देनें वालो में पार्षद अजमत, बबलू सारवाण, पार्षद प्रदीप सैनी, पार्षद पति ईकराम भाटी, पूनमचंद सहित पार्षदगण मौजूद रहें।