Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

झुंझुनूं में परशुराम जयंती पर बाल-विवाह ना करने के लिए विद्यार्थियों ने ली शपथ

 जिला मुख्यालय के न्यू कॉलोनी स्थित डिफेन्स सी.सै. विद्यालय में परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया हर्षोल्लास के साथ मनाई। समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए संस्था चेयरमैन जीएल कालेर ने परशुराम के चरित्र से शिक्षा लेने पर जोर दिया एवं अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर होने वाले बाल-विवाहों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस अवसर पर बाल विवाह एक अभिशाप है विषय पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर बाल-विवाह ना करने के लिए विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई गई।