Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

झुंझुनूं में पेयजल समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

राहुल गांधी युवा संगठन झुंझुनूं की जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से मुलाकात की और वार्ड नंबर 37 व 38 में पानी की समस्या से संबंधित ज्ञापन दिया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया कि वार्डवासियों को बिजली, पानी को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैैं, उन्होंने कहा कि वार्ड के कई क्षेत्रों में ऐसी परिस्थिती बनी हुए हैं महिलाओं को गढ्डे खौदकर पानी निकालना पड़ता है, और समय पर पानी की सप्लाई भी नहीं होती हैं, अगर पानी की सप्लाई होती हैं तो कहीं गंदे पानी आने की समस्या बनी हुई हैं, जिन इलाको में हैड पंप बने हुए है उनमें भी पानी नहीं आता हैं। इस मौके पर झुंझुनूं जिला अध्यक्ष सोनू देवी वर्मा, जिला सचिव व प्रवक्ता मोहम्मद हारुन, जिला महामंत्री साजिद, ब्लॉक अध्यक्ष शाहरुख, मंत्री मन्सूर, आसकीन आदि लोग मौजूद थे।