Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में पाइल्स रोग के लिये निशुल्क शिविर आयोजित

झुंझुनू स्थित आर एंड आर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में पाइल्स /बवासीर रोग के लिये विशाल निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ नगेन्द्र सिंह ने अपनी निशुल्क सेवाये दी। शिविर में प्रोटोस्कोपी की जांच भी निशुल्क रखी गई। डॉ सिंह ने बताया कि स्टेपलर दूरबीन विधि से ऑपेरशन करने पर अगले दिन ही मरीज को छुट्टी मिल जाती हैं। साथ ही मरीज अपनी दैनिक दिनचर्या पहले जैसे ही कर सकता है । इस शिविर में 55 रोगी लाभान्वित हुए।