Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

झुंझुनूं में प्राथमिक रिर्पोट दर्ज करवाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

जिला मुख्यालय के गुढ़ा फाटक के पास वार्ड न.-23 निवासी फिरोज खान ने शनिवार को प्राथमिक रिर्पोट दर्ज करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की वह रिहायसी मकान बनाकर रहता है। पड़ौस में अवैध रूप से कॉम्पलेक्स बनाकर अण्डर ग्राउण्ड खुदाई करने से मेरे मकान में क्षति हो गई व मकानों मे दरार भी आ गई है। किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता है। इससे मेरा परिवार दहशत में है तथा लाखो रूपये का नुकसान हो गया है। आरोपी डॉ. रामनिवास, जयप्रकाश, राजबाला, डॉ. रजन रमन, अभिषेक मिस्त्री, सुरेश, सरजीत सभी ने एक राय होकर मकानो को नुकसान पहुंचाया है। प्रार्थी ने ज्ञापन सांैपकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही प्रार्थी ने बताया कि आरोपीगण एससी-एसटी का झूठा मुकदमा दर्ज कर फंसाने की धमकी भी दे रहे है। आरोपीयों ने जान से मारने की धमकी भी दी है।