Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

झुंझुनूं में प्रेम प्रसंग के चलते जहर पीने का मामला आया सामने

Shekhawati Live Logo

जिला मुख्यालय के राजकीय बीडीके अस्पताल में बुधवार को विजेश पुत्र मनोहरलाल निवासी मटाणा चिड़ावा ने प्रेम प्रसंग के चलते पॉयजन पी लिया। एल्ड्रीन पीने के बाद लडक़े ने कई देर तक फिल्मी अंदाज में नाटक किये। जिससे एल्ड्रीन पीने की स्थिती साफ नहीं हो पाई। डॉक्टर असमंजस की स्थिती में रहे। काफी देर चले नाटक के बाद लडक़े को उल्टी होने के बाद चिकित्सकों ने स्थिती को संभालते हुए ईलाज शुरू किया। वहीं लडक़े की हालात ज्यादा खराब होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया। वहीं हैड कांस्टेबल राजकुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें किसी अज्ञात नंबर से फोन आया था फोन की सूचना पर बीडीके अस्पताल में पहुंचे तो वहा भीड़ लगी हुई थी। वही मौके पर जीएनएम थर्ड ईयर की छात्रा जो बीडीके हॉस्पिटल में ट्रेनिंग रत है को पुछा तो उसने बताया की विजेश नाम का लडक़ा कई दिनों से उसका पिछा कर उसे परेशान कर रहा था। जब मामले को लेकर लडक़े से पुछताछ की गई तो लडक़े ने कहा की वो लडक़ी को तीन साल से जानता है तथा बुधवार को लडक़ी को अपने मोबाईल नंबर देने के लिए आया था। इस पर लडक़ी ने विजेश को साफ मना कर दिया की वो उसे जानती नहीं। इस बात को लेकर विजेश ने पॉयजन खा लिया है। हैड कांस्टेबल को एक बार तो लडक़े के पायजन खाने की बात पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन मुंह से बदबु आने पर इमरजेंसी वार्ड में संबंधित डॉक्टर को दिखा कर ईलाज शुरू किया गया व मेडिकल करवाया गया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रमेश मीणा ने पीडि़त के बयान लेकर परिवार वालो को घटना की सूचना दे दी गई थी।