Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में पूरा की ढाणी के निकट लोक परिवहन बस व पीकअप में टक्कर, दो की मौत 18 घायल

झुन्झुनू-सीकर मार्ग पर पूरा की ढ़ाणी के निकट निलकंठ कॉलेज के पास लोक परिवहन बस व पीकअप में टक्कर होने से दो जनों की मौत हो गयी वहीं लगभग डेढ़ दर्जन घायल हो गए। दर्दनाक हादसे में पीकअप में सवार टींकू पुत्र पप्पूसिंह व रचना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पीकअप सवार लोग सलासर से सवामणी करके वापस हरियाणा लोट रहें थें और लोक परिवहन बस झुंझुनूं से जयपुर जा रही थी। लोक परिवहन बस व पीकअप की आमने सामने की भिडन्त में मौके पर ही दोनो की मौत हो गई और लगभग 18 जने घायल हो गयें। जानकारी के अनुसार पीकअप में 18 के लगभग सवार थें। एक्सीडेंट के बाद घायलों को ग्रामीणों की मदद एम्बूलेंस की सहायता से बीडीके अस्पताल में रैफर किया गया। जहां 4-5 जनो की हालत ज्यादा गम्भीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ।
घटना के बाद हॉस्पिटल पहुंचा प्रशासन- घायलों से मिलने के लिये पुलिस प्रशासन का पूरा महकमा अस्पताल पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा, एसडीएम अलका विश्रोई, डीप्टी गोपाल शर्मा सहित पुलिस अधिकारी ने घायलों ईलाज करवाने पर मौके पहुंचे