शहीद स्मारक में शुक्रवार को पूर्व सैनिको व आमजन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी (भारत रत्न)को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये हवन करके उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा की जिन्होने अपना सब कुछ देश के लिए अर्पित किया उस आत्मा को देश दुनिया कभी नही भूल सकती तथा उनकी क्षति को भूलाया नही जा सकता। हवन व श्रद्धांजलि सभा मे धर्मवृत शास्त्री,कैप्टन मोहनलाल, राजपाल फोगाट, सूबेदार राजकपूर, नोरंग सिहं, विद्याधर ढाका,रामनिवास नीतड़, रामनिवास महला, राकेश, मनोज, प्रसाद नेहरा, रजनीश किन्तल, प्रकाश भीव सिह चौधरी,बजंरग वकील,रामप्रताप,देवपाल सिहं आदि मौजूद रहे ।
झुंझुनू मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को पूर्व सैनिको ने दी श्रद्धांजलि
