Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में आर एंड आर हॉस्पिटल में डॉक्टरर्स डे मनाया

चुरू रोड़ स्थित आर एंड आर हॉस्पिटल में रविवार को डॉक्टरर्स डे को सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर डॉ सुनील पूनिया, डॉ सुनील सैनी व डॉ संदीप नूनीया ने केक काटकर डॉक्टरर्स डे मनाया। डॉ पूनिया ने आज की व्यस्ततम जिंदगी मे होने वाली व डॉक्टरों के द्वारा आम तौर पर सामना की जाने वाली समयस्याओ पर चर्चा की। डॉ नूनीया ने सभी डॉक्टर्स के साथ मरीज की हर संभव राहत की प्रतिज्ञा को दोहराया। कार्यक्रम के अंत मे हॉस्पिटल चेयरमैन राजेश रेवाड़ ने सभी डॉक्टरर्स को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर तौफीक अली, प्रदीप, मनीष, सुषमा, वीरेन्द्र, डॉ निहारिका, डॉ संजय आदि स्टाफ मौजूद थे ।