Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में राज सेवा परिषद के सदस्य 24वें दिन भी रहे हड़ताल पर

जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने बताया कि राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद के घटक संगठन ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी एवं आरआरडीसी विकास अधिकारी संवर्ग शासन एवं संगठन के मध्य नौ बार हुए लिखित समझौतों को लागू करने की मांग को लेकर 12 सितम्बर 2018 से सामुहिक अवकाश पर रहकर असहयोग आंदोलन चला रहे है। शुक्रवार 24वें दिन भी आन्दोलन अनवरत जारी रहा। विकास अधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में पंचायत प्रसार अधिकारी विजेन्द्र सोनी, भागीरथ सिंह, सलीमुद्दीन, धर्मेन्द्र कुमार व ग्राम विकास अधिकारी अनिल चौधरी, प्रकाश चन्द्र शर्मा, अंजेश कुमार, भीमसिंह चौधरी, जगदीश प्रसाद, भीमसिंह सैनी, गिरधारी सैनी अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर रहे। संचालन महामंत्री मुरारीलाल मोदी ने किया। शनिवार को चिङावा व झुंझुनूं पंचायत समिति के 11 सदस्य क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। इस मौके पर शीशराम डूडी, जगमालसिंह, दलीप, कृष्ण चावला, ओमप्रकाश गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जानू, रणजीता राम, मूलचंद झाझङिया, परमेश्वर लाल, पितराम, रामनिवास मुण्ड आदि पंचायत प्रसार अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।