Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में राजस्थान शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की जिला कार्यकारिणी एंव उपशाखा के अध्यक्ष व मंत्रियों की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष दुर्गाराम मोगा की अध्यक्षता में शिक्षक भवन में आयोजित की गई। जिला मंत्री रामावतार जांगिड़ ने बताया की बैठक में 30 जुलाई को साय 3:30 बजे शहीद स्मारक में एकत्रित होकर 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा एंव मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही कर्मचारी भवन निर्माण के लिए राशि संग्रहण ब्लाक वार करने का निर्णय किया गया। साथ ही वर्ष 2018-19 की सदस्यता की समीक्षा की गई व शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।