Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में रीट लेवल द्वितीय में चयनित छात्राओं का किया सम्मान

स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में रीट लेवल द्वितीय में चयनित महाविद्यालय की छात्राओं का सम्मान किया गया। विदित रहे कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा जारी किये गये रीट लेवल द्वितीय में महाविद्यालय की छात्राएं अल्का पुत्री मनीराम झाझडिय़ा, नीतू धत्तरवाल पुत्री सुरेन्द्र कुमार धत्तरवाल, संजू कुमारी मीणा पुत्री राजेन्द्र कुमार, नीतू शूर्मा पुत्री सुरेश शर्मा का चयन होने पर सम्मान किया गया। सभी छात्राएं एम.एस.सी. रसायन शास्त्र व गणित से है। जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया द्वारा चयनित छात्राओं का अभिनन्दन पत्र व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर इंजी. ढूकिया ने बताया कि अध्ययन की निरन्तरता ही हमें सफलता दिला सकती है। छात्राओं को हर परिस्थिति में शिक्षा के स्तर को सुदृढ रखना चाहिए व लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढना चाहिए। संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि सफल हुए विद्यार्थियों से अन्य को प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि स्वयं का व संस्था का नाम रोशन किया जा सके। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने चयनित छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संरक्षिका विनोद ढूकिया, डॉ. शिखा सहाय, पिंकेश सहित समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।