Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली जागरूकता रैली

 जिला मुख्यालय स्थित स्टार एकेडमी स्कूल के स्टूडेंट्स ने गुरुवार को सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाकर पुलिस से सडक़ सुरक्षा के गुर सीखे। संस्थान की एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने बताया कि सड़क़ सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत गुरुवार को स्टूडेंट्स ने पहले जेपी जानू स्कूल से कलेक्टर परिसर तक रैली निकाली। रैली को एस आई ने रामपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नेहरू पार्क में सभा मे बदल गई। जहां पर पुलिस अधिकारी रामपाल, आसुतोष और राजेन्द ने सम्बोधित किया। जहां पर स्टूडेंट्स सडक़ सुरक्षा के नियम कानून सीखे। इस अवसर पर स्टार एकेडमी का स्टाफ, मैनेजमेंट पदाधिकारी सहित सैंकड़ो स्टूडेंट्स मौजूद थे।