Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

झुंझुनूं में सट्टे की सनक ने पहुंचाया मौत के मुँह में

सटोरियों द्वारा परेशान करने पर शहर के फौज का मौहल्ला निवासी एक युवक ने रविवार देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जानकारी के अनुसार फौज का मौहल्ला निवासी राकेश कुमार पुत्र मदन सिंह राजपुरोहित उम्र 25 साल ने देर रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक राकेश कुमार की जेब से एक सुसाईड नोट भी बरामद किया गया जिसमें मृतक ने शहर के मुकेश पंसारी के खिलाफ सट्टे के पैसे के लिए बार-बार परेशान करना व दबाब बनाना बताया है। थानाधिकारी गोपालसिंह ढ़ाका ने बताया कि मामले में मृतक के भाई ने थाने में मुकेश पंसारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबुर करने का मामला दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राकेश कुमार जिसने क्रिकेट पर सट्टा लगाया था लेकिन सट्टा हार जाने के बाद सटोरिया द्वारा पैसे देने के लिए लगातार दबाब बनाया जा रहा था। लेकिन मृतक राकेश के पास देने के लिए पैसे नही थें। लगातार बढ़ते दबाब से परेशान होकर राकेश ने रविवार रात अपनी इहलीला समाप्त कर ली। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा दिया गया था। मामले में सामाचार लिखे जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई और मामले की पुलिस जांच कर रही है।
सटोरियों का शहर में फैला जाल- शहर में साटोरियो का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है। बात आईपीएल की हो या अन्य किसी क्रिकेट सीरीज की शहर में काफी संख्या में लोग सट़टे लगा रहें है। इससे पहले भी आईपीएल में फौज के मोहल्ले से एक व्यक्ति को सट्टे करते पकड़ा गया था। वहीं अगर सटोरियों की बात की जायेे इस मामले में पुलिस कही सख्त नजर नही आ रही है। शहर में कई जगह सट्टे का कारोबार फल फुल रहा है।