Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में एसएफआई का विरोध प्रदर्शन

एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आशीष पचार के नेतृत्व में सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर जिला के कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों झुंझुनूं जिले की सेठ मोतीलाल व मोरारका कॉलेज के राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों का बीएससी द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष का परिणाम जारी हुआ था जिसमें बीएससी द्वितीय वर्ष के 90 प्रतिशत विद्यार्थी व बीएससी तृतीय वर्ष के 75 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हुये थें। जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही साफ-साफ नजर आ रही है क्योंकि पिछले तीन सालो से स्नातक स्तर की उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन करवाने की प्रक्रिया लचर रही है तथा महाविद्यालय के होशियार विद्यार्थी भी पुरक श्रेणी में आ गये है। एसएफआई के तहसील अध्यक्ष दीपक रणवां ने बताया कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन  शीघ्र ही दौबारा रिजल्ट घोषित कर विद्यार्थियों के साथ न्याय नहीं करता है तो एसएफआई पूरे जिले में इसके खिलाफ आंदोलन करेंगी।