Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

 एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आर आर मोरारका कॉलेज के प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि इस महाविद्यालय में यूजी व पीजी के आवेदन हुए है जिनमें यूजी के लिए सीटों से लगभग तीगुने आवेदन हुए है। जिससे अनेक विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश लेने से वंचित रह गए है। छात्र संगठन एसएफआई ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए सभी संकायों में सभी वर्गो में सीटें बढ़ाकर वंचित रहे छात्रों के प्रवेश लिए जाए। यदि समय रहते छात्रों की मांग पर ध्यान नहीं दिया तो छात्र संगठन की ओर से उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदार प्रशासन की होगी।