Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुन्झुनूं में शहीद दिवस पर नशा मुक्त भारत की ली शपथ

स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनो इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर एनिमिया से बचाव व नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि गांधीजी अहिंसा के पुजारी थे, किन्तु उनकी हत्या हिंसात्मक हुई। हमें राष्ट्रपिता के बताए पथ पर चलकर देश व दुनिया में शांति का संदेश देना चाहिए साथ ही सुन्दर व स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए हमें, हमारे परिवार व समाज को नशे से दूर रखने का प्रयास करना चाहिए। कॉलेज प्रचार्या डॉ. सुमन जानूं ने बताया कि बालिकाओं व महिलाओं को पौष्टिक आहार लेना चाहिए व सभी को नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने शपथ दिलाई। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी पिंकेश सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।