Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण होली मनाने की दिलाई शपथ

स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान में होली के पावन पर्व को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण भाव के साथ मनाने की शपथ दिलाई। जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने तिलक होली मनाकर स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षित रखने की पहल की। उन्होंने बताया कि लोक संस्कृति व भाईचारें की भावना को बनाये रखना चाहिए। संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि पटाखों का प्रयोग रसायनिक रंग व दूषित पानी सेहत के लिए नुकसानदायी है, हमें इनसे बचना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन जानूं ने भी होली की शुभकामनाऐं देते हुए अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, डॉ. अनुपम शर्मा शुभकरण खीचड़ सहित प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन मंगल जांगिड़ ने किया।