Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

झुंझुनूं में श्री गणेश महोत्सव पूजा में उमड़ रहे है लोग

10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में

झुंझुनूं,शहर के बगड़ रोड़ स्थित शंकर विहार में शुरू हुए 10 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में लोगों का उत्साह शुरू हो गया है। धार्मिक लोग सुबह और सांय पूजा में उमड़ रहे है। महोत्सव संयोजक कुलदीप सिंगोदिया ने बताया कि आचार्य वेदप्रकाश शर्मा व पुनीत शर्मा भगवान श्रीगणेश की आरती करवाते हैं। मंगलवार की आरती के मुख्य यजमान मोतीलाल खडोलिया, जगदीश प्रसाद सैनी, ओमप्रकाश शर्मा आदि थे।