Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं के श्री गंगाराम बालकिशन मोदी पब्लिक स्कूल में नव छात्रों का किया स्वागत

राजपुताना शिक्षा मण्डल मुम्बई की ओर से संचालित श्री गंगाराम बालकिशन मोदी पब्लिक स्कूल में गुरूवार को नये विद्यार्थियों के आगमन पर उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का आगाज सुबह मां सरस्वती की वन्दना के साथ हुआ। कार्यक्रम के अन्तर्गत जिन बच्चों ने विद्यालय में इस वर्ष प्रवेश किया उनको सहपाठी विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा करवाया गया तथा सभी बच्चों व अध्यापकों की ओर से उनका स्वागत किया गया। इसी क्रम में संगीत शिक्षक आनन्दीलाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर बच्चों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में संस्था के सभी बच्चों सहित समस्त अध्यापकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में संस्था प्राचार्या रंजना मित्तल तथा संस्था सचिव दिनेश अग्रवाल ने सभी बच्चों तथा अध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।