Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में स्वच्छता श्रमदान उत्सव पर किया श्रमदान

स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत भारत छोड़ो आन्दोलन की वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छता श्रमदान उत्सव के तहत आज बुधवार को सुबह 7 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल जे.पी. जानू राउमावि से दो नम्बर रोड होते हुए शहीद स्मारक तक साफ-सफाई का कार्य कर श्रमदान किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर के नेतृत्व में हुए इस श्रमदान कार्यक्रम में अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानियां सहित बडी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी, कार्मिक एवं स्काउण्ट गाईड के छात्रा-छात्राएं तथा नगर परिषद के सफाई कार्मिक उपस्थित थे।