Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुन्झुनूं में स्वर्ण पदक विजेता का किया सम्मान

न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान में गुरूवार को रतनाड़ा जोधपुर में आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। जिसमें सुधीर कुमार ने 24 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक तथा रीताक्षी ने 45 किग्रा. भार वर्ग में कास्य पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेजलाल ढूकिया ने विजेता छात्र-छात्रा को बधाई देते हुए, उन्हें विद्यालय का गौरव बताया। वहीं संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, एकडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ आदि ने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टीम प्रशिक्षक चिकिंत शर्मा ने बताया कि जनवरी में होने वाली राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता के लिए छात्र सुधीर कुमार का चयन हुआ है।