Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में ट्रेफिक नियमों की दी जानकारी

न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में

स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में ट्रेफिक नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वजीत सिंह ट्रेफिक इंचार्ज झुन्झुनूं थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने की। विश्वजीत सिंह ने बताया कि हमारा जीवन अमूल्य है, हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए। उन्होनें बताया कि सडक़ यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना वैद्य नहीं है। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग द्वारा की जाने वाली मदद की जानकारी दी व छात्राओं को नेट बैंकिंग व साइबर क्राइम की भी जानकारी दी। इंजी. ढूकिया ने छात्राओं से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होनें बताया कि छात्राएं नि:सकोंच अपनी समस्याओं को बताये, उसका समाधान किया जायेगा। उन्होनें अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मान किया। डॉ. रिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ट्रेफिक पुलिस टीम के जयपाल, श्रवण कुमार सहित समस्त स्टाफ व छात्राए उपस्थित थी।