Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में ट्रैन के आगे आने से एक महिला की मौत

रविवार सुबह हवाई पट्टी के पास सीकर- रैवाडी ट्रैन के आगे आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक रामप्यारी देवी वार्ड.-13 की रहने वाली है जिसकी उम्र लगभग 50 साल है। जानकारी के अनुसार महिला को कम सुनाई देता था जो पटरी पर लकडिय़ा उठा रही थी उसके बाद वह पटरी पर ही बैठ गई। ट्रैन ने हॉर्न भी दिया लेकिन सुनाई नहीं देने के कारण महिला की टे्रन के नीचे आने से मौत हो गई। घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपीएफ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सौंप दिया। महिला नट जाति की बताई जा रही है जिनका समूह रैलवे पटरी के पास रहता है। मृतक रामप्यारी देवी का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट भी हुआ था जिसके कारण महिला को सुनाई देना बंद हो गया था।