Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

झुंझुनूं में उप जिला शि.अ. गुलझारी लाल जानू का अभिन्नदन

जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल जेपी जानू रा. आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी रहे उप जिला शि.अ. गुलझारी लाल जानू का विद्यालय परिवार की ओर से शॉल, साफा व अभिन्नदन पत्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर एवं जिला स्कूल सलाहकार समिति के सदस्य हरिराम महण ने विद्यालय की इस परंपरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यही कारण है जिसकी वजह से यह विद्यालय प्रदेश भर में ख्याति प्राप्त कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी एवं भामाशाह रामचन्द्र तुलस्यान ने विद्यालय में शानदार वातावरण व नामांकन वृद्धि की सराहना करते हुए निर्माण में पूर्ण सहयोग करने की घोषणा की। इस अवसर पर रससा एडीएमसी विनोद जानू की उपस्थिति में पूर्व छात्र गुलझारी लाल जानू ने ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से इक्कीस हजार रूपये का योगदान डोनेट टू स्कूल के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिवकरण जानू द्वारा मिशन-100 शेखावाटी परीक्षापयोगी शिक्षण सामग्री आधारित पुस्तिका संबंधी पाठ्य सामग्री सम्पूर्ण जिले में वितरीत करवाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रधानाचार्य मनीराम मंडिवाल ने बताया कि डॉ जगदेव सिंह मोटसरा की ओर से छत-मरम्मत में इक्कवन हजार रूपये व भामशाह ओमप्रकाश आबूसरिया की ओर से ग्यारह हजार की सहायता करने पर आभार जताया।