Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

झुंझुनूं में विश्व हिन्दु परिषद् एवं बजरंग दल की बैठक आयोजित

 विश्व हिन्दु परिषद् एवं बजरंग दल की बैठक केशव आदर्श विद्या मंदिर में प्रान्त मठ मन्दिर सह प्रमुख रामानन्द पाठक एवं जिलामंत्री सीएम भार्गव के सानिध्य में आयोजित की गई। बैठक प्रारम्भ करने से पहले अयोध्या में प्रस्तावित भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने लिये विहिप के कार्यर्ताओं ने अपने-अपने ईष्ट देव के 108 जाप किये। कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम सभी प्रखण्डों एवं प्रत्येक गॉव-गॉव, ढ़ाणी-ढ़ाणी में आयोजित किये जाने है। उदयपुरवाटी में 31 मार्च 2018 को आयोजित हनुमान जन्मोत्सव की विशाल शोभा यात्रा में जिले के कार्यकर्ताओं को सहभागिता निभाने के लिये गांव इकाई तक कार्य योजना बनानी चाहिए।